ओ दिसंबरी शाम।
बीता हुआ कोई क्षण
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
9:28 PM
11
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:38 AM
10
प्रतिक्रियाएं
ओ साथी,
अपने भीतर जब अंधेरा बढ़ता है
वह अहं, राग और द्वेष का
किला गढ़ता है।
सच मानें
यही तो जड़ता है।
फिर भीतर ही भीतर
सारा कुछ सड़ता है
और आदमी
धीरे-धीरे मरता है।
हां साथी, इससे पहले
कि संवेदनाओं से लबरेज हमारा चेहरा
किसी भीड़ में गुम हो जाये,
और व्यवस्था को बदलने के लिए निकला जुलूस
किसी शवयात्रा में तब्दील हो
अपने भीतर
आस्था का दीया जलाएं।
इसकी टिमटिमाती लौ
खत्म कर देती है सारी आशंकाएं
हां साथी,
स्वीकार करें दीपावली पर
हमारी शुभाशंसाएं ।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
2:08 PM
6
प्रतिक्रियाएं
Labels: अंधेरा, कविता, दीपावली, शुभकामनाएं
हल्ले पर आकांक्षा की कविता पढ़ी। उस तथाकथित ईश्वर के बारे में जिसे आज अगर याद किया जाता है तो शहर दंगाग्रस्त हो जाता है। जिसकी सारी सत्ता धर्म के ठीकेदारों ने बुनी है। ये ठीकेदार हर कौम में मौजूद हैं। और इसी सर्वशक्तिमान के बल पर इनकी दुकानदारी चल रही है। खैर, दुकानदारी का चलना और धर्मों की यह विकृति - ये तो अलग से बहस का मुद्दा हैं।
खिले-खिले, पर घुटे-घुटे
तने-तने, पर झुके-झुके
मिले हुए, पर कटे-कटे
ये कैसे लोग हैं मेरे यारो
साफ-साफ, पर धुआं-धुआं
भेड़चाल और हुआं-हुआं
हंसी-हंसी में जलाभुना
यह कैसा वक्त है मेरे यारो
बहुत-बहुत, पर जरा-जरा
डरा-डरा, पर हरा-भरा
जगा-जगा, पर मरा-मरा
यह कैसा रूप है मेरे यारो
प्यार-प्यार में मारो-काटो
रौद्र रूप भी और तलवे चाटो
तारीफ के बजाए डांटो-डांटो
यह कैसा शख्स है मेरे यारो
चापलूसी में है सना-सना
जगह-जगह है, घना-घना
तू कर इसे अब मना-मना
यही है वक्त का तकाजा यारो
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:03 AM
2
प्रतिक्रियाएं
Labels: तस्वीर, नवभारत टाइम्स, फोटो, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
1:07 PM
5
प्रतिक्रियाएं
Labels: अखबार, दायित्व, दिल्ली, धमाके, मीडिया, सीरियल ब्लॉस्ट
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:40 AM
2
प्रतिक्रियाएं
Labels: नवभारत टाइम्स, न्यू पोस्ट, पोस्ट, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट, लिंक
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:21 AM
8
प्रतिक्रियाएं
Labels: नवभारत टाइम्स, न्यू पोस्ट, पोस्ट, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट, लिंक
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:32 PM
5
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
9:59 AM
4
प्रतिक्रियाएं
Labels: कन्वर्टर, नवभारत टाइम्स, फॉन्ट, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट, ब्लॉगवाणी
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
10:28 AM
3
प्रतिक्रियाएं
Labels: कंपोजिंग, की-बोर्ड, नवभारत टाइम्स, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
10:46 AM
4
प्रतिक्रियाएं
Labels: एचटीएमएल, की-बोर्ड, नवभारत टाइम्स, बाइट, ब्लॉग, यूआरएल, लिंक
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
5:20 PM
4
प्रतिक्रियाएं
Labels: आदमी, इनसान, कविता, कृष्ण, मिथकीय चरित्र, लोकतंत्र, सवाल
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
3:59 PM
4
प्रतिक्रियाएं
मेरे छुटपन के एक साथी ने अपने अब तक के जीवन में महज एक शेर लिखा है। पर यह शेर मेरे भीतर अब भी शोर मचाता है।
आंखों में रहकर चले जाने वाले
निकले हैं आंसू तुझे ढूंढ़ने को।
उन आंसुओं की आवाज आप भी सुनें। उनसे बनती धार आप भी महसूसें।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:58 AM
6
प्रतिक्रियाएं
Labels: कविता, गुस्सा, चुप्पी, प्रियदर्शन, ब्लॉग
मीत भाई की नकल कर खुशी हुई। मैंने दूसरों का इस तरह का ब्लॉग नहीं देखा है। मीत की नकल कर ही कोशिश की एक पोस्ट करने की। अविनाश से रास्ता पूछा। उसने तरीका बताया। और एक नई पोस्ट इस तरह। इन दोनों का आभार।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
5:19 PM
6
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
1:07 PM
2
प्रतिक्रियाएं
Labels: कॉलम, नवभारत टाइम्स, बाइट, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट, रविवार, संडे
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:25 AM
15
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:33 PM
8
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:06 AM
2
प्रतिक्रियाएं
सुनते थे खामोशी शोर से घबराती है
खामोशी ही शोर मचाए, ये तो हद है
सचमुच, ब्लॉग पर खुद की इतने दिनों की लंबी चुप्पी मेरे भीतर गहरा शोर मचाने लगी। आज वह शोर जोर मार रहा है।
प्रोजेक्ट वर्क (क्लास I ) - बर्ड हाउस बनाएं। घर की दैनिकचर्या भले गड़बड़ा गई, पर बिटिया रानी बर्ड हाउस देख कर फूली नहीं समाई। मां-बाप की मेहनत कामयाब हुई
मेरी छोटी-सी समझ में यह बात नहीं अंट पा रही कि ऐसे प्रोजेक्ट वर्क से बच्चे में कौन-सा टैलेंट पैदा करना चाहता है स्कूल। सबसे दुखद पहलू, स्कूल से संपर्क करें तो सलाह मिलेगी कि कहां टेंशन पाल रहे हैं, फलां दूकान वाले को कहें, वह पता बता देगा कि इस सीजन में कौन-कौन लोग प्रोजेक्ट वर्क तैयार कर देंगे, बहुत मामूली पैसा लेकर।
गौर से देखें, तो लापरवाही हमारी है। हम अच्छी शिक्षा की उम्मीद में बच्चों का एडमिशन जहां करवाते हैं, उसके बारे में यह पता नहीं करते कि उस स्कूल का मिशन क्या है। इन दिनों मैंने महसूस किया कि जिस तरह से पत्रकारिता में तामझाम बढ़ता गया, उसका स्तर उतना ही गिरता गया। ठीक वैसे ही, स्कूलों ने तामझाम बढ़ाया और पठन-पाठन की जीवंतता कमजोर पड़ती गई। मशीनी और बनावटी शिक्षा बच्चों को तकनीकी रूप से जितना समृद्ध कर दे, उनके भीतर पल रहे इन्सान को उतना ही आहत करती है। महसूस करता हूं कि आज के स्कूलों से मिल रही शिक्षा बच्चों की सहजता पर हमला कर रही है। और वहां से हासिल असहजता ही उनकी सहजता बनती जा रही है।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
7:14 PM
5
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:25 PM
3
प्रतिक्रियाएं
Labels: अखबार, क्राइम, जिंदगी, दिल्ली, नवभारत टाइम्स, मददगार
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
9:48 PM
2
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:26 AM
7
प्रतिक्रियाएं
शिराओं में
खून की गति
कम हो तो ज़रूरी नहीं
कि आदमी उदास, हताश या निराश है।
कई क्षण ऐसे होते हैं
जहां वक़्त रुक जाता है,
शिराओं में खून जम जाता है,
और ज़िंदगी
हसीन लगने लगती है।
तल्ख अनुभवों को
ताक पर रख
अगर वक़्त को महसूसा जाये
तो सचमुच
वक़्त भी धड़कता है
और इस वक़्त की नब्ज
हमारे हाथों में है
जिसकी नक्काशी
न जाने कितने संदर्भों को
जन्म देती है
जहां पल-पल अहसास होता है
कि हम ज़िंदा हैं।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
3:19 PM
2
प्रतिक्रियाएं
ओ पिता,
तुम बहुत गंदे हो
तुम मेरे साथ नहीं खेलते।
खेलने के लिए कहता हूं
तो डांट कर मुंह फेर लेते हो।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
3:46 PM
2
प्रतिक्रियाएं
उनके इंतजार में जाने कब से खड़ा हूं उसी मोड़ पर
अब है उन्हें ही रंज, जो गये थे खुद मुझे छोड़ कर
सही वक्त नहीं यह किसी से शिकवा-शिकायत का
देख, मातम मना रहे हैं लोग, अब रिश्ते तोड़ कर
गर तू चाहता है जीतना अब भी, हारी हुई यह जंग
फिर छोड़ दे ये रोना-धोना, अब दुश्मनों से होड़ कर
बहुत मुश्किल नहीं है मेरे भाई, झुकेंगे ये कसाई
तू शुरू तो कर अपनी चाल, सारी शक्ति जोड़ कर
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:20 AM
6
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:24 PM
3
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:56 AM
4
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
12:58 PM
2
प्रतिक्रियाएं
विरोध की एक भाषा
मुझे भी आती है
पर सिर उठाने से पहले
मुझे बार-बार समझाती है
और मैं,
जो हाथ में थाम
ज़बान का खंजर
उठ खड़ा हुआ था
अभी-अभी अचानक
मिमियाता हुआ-सा
घुस जाता हूं अपने खोल में
रूह कांप जाती है
और कांप जाता है पंजर
हर तरफ दिखता है
सिर्फ़ उजाड़ और बंजर।
सोचा था,
मेरी आवाज़ पर जुटेंगे लोग
पर देखो
गिद्धों की टोली में
मैं अकेला
और निरीह खड़ा हूं
खड़ा भी कहां
सिर्फ़ पड़ा हूं
सड़ा हूं, सड़ा हूं और सचमुच सड़ा हूं
पर अपनी बात पर
अब भी अड़ा हूं
कि थके-हारे लोग
आज नहीं तो कल
जुटेंगे
हमें तोड़ने की चाह रखनेवाले
ख़ुद टूटेंगे
अपनी इसी आस्था के कारण
उनकी छाती में मैं
कील-सा गड़ा हूं
मुझे समझाने वाली भाषा के लिए
मैं चिकना घड़ा हूं
महसूस करता हूं
कि किसी भी साजिश के ख़िलाफ
वाकई मैं बड़ा हूं
देखो यारो, देखो
एक बार फिर मैं
पूरी ढिठाई के साथ खड़ा हूं।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
11:28 AM
5
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
10:22 AM
4
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
8:46 PM
3
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
1:13 AM
3
प्रतिक्रियाएं
आप लोहे की कार का आनंद लेते हो
मेरे पास लोहे की बंदूक है
मैंने लोहा खाया है
आप लोहे की बात करते हो
लोहा जब पिघलता है
तो भाप नहीं निकलती
जब कुठाली उठाने वालों के दिल से
भाप निकलती है
तो पिघल जाता है
पिघले हुए लोहे को
किसी भी आकार में
ढाला जा सकता है
कुठाली में देश की तकदीर ढली होती है
यह मेरी बंदूक
आपके बैंकों के सेफ;
और पहाड़ों को उल्टाने वाली मशीनें,
सब लोहे के हैं।
शहर से उजाड़ तक हर फ़र्क
बहिन से वेश्या तक हर अहसास
मालिक से मुलाजिम तक हर रिश्ता,
बिल से कानून तक हर सफ़र,
शोषणतंत्र से इंकलाब तक हर इतिहास,
जंगल, कोठरियों व झोपड़ियों से पूछताछ तक हर मुक़ाम
सब लोहे के हैं।
लोहे ने बड़ी देर इंतज़ार किया है
कि लोहे पर निर्भर लोग
लोहे की पंत्तियां खाकर
ख़ुदकुशी करना छोड़ दें
मशीनों में फंसकर फूस की तरह उड़नेवाले
लावारिसों की बीवियां
लोहे की कुर्सियों पर बैठे वारिसों के पास
कपड़े तक भी ख़ुद उतारने के लिए मजबूर न हों।
लेकिन आख़िर लोहे को
पिस्तौलों, बंदूकों और बमों की
शक्ल लेनी पड़ी है
आप लोहे की चमक में चुंधियाकर
अपनी बेटी को बीवी समझ सकते हैं
(लेकिन) मैं लोहे की आंख से
दोस्तों के मुखौटे पहने दुश्मन
भी पहचान सकता हूं
क्योंकि मैंने लोहा खाया है
आप लोहे की बात करते हो।
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
2:12 PM
1 प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
9:37 PM
5
प्रतिक्रियाएं
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
8:51 AM
0
प्रतिक्रियाएं