शिराओं में
खून की गति
कम हो तो ज़रूरी नहीं
कि आदमी उदास, हताश या निराश है।
कई क्षण ऐसे होते हैं
जहां वक़्त रुक जाता है,
शिराओं में खून जम जाता है,
और ज़िंदगी
हसीन लगने लगती है।
तल्ख अनुभवों को
ताक पर रख
अगर वक़्त को महसूसा जाये
तो सचमुच
वक़्त भी धड़कता है
और इस वक़्त की नब्ज
हमारे हाथों में है
जिसकी नक्काशी
न जाने कितने संदर्भों को
जन्म देती है
जहां पल-पल अहसास होता है
कि हम ज़िंदा हैं।
Saturday, April 26, 2008
प्रथम चुंबन
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
3:19 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
umda kism aur ek alag ehsas iski khasiyat hai..
Nice, Realy Nice
Post a Comment