ब्लॉग बाइट की एक और किस्त के साथ मैं आपके लिए हाजिर हूं। इस बार के अंक में चर्चा की गई है हिंदी में कंपोजिंग के कुछ और कीबोर्ड की। विंडोजएक्सपी के साथ जो यूनिकोड फॉन्ट हमें मिलने लगा है उसके इस्तेमाल के लिए इन्स्क्रिप्ट कीबोर्ड का ऑप्शन तो होता ही है। पर हमारे कई साथी ऐसे भी हैं जो इन्स्क्रिप्ट कंपोजिंग नहीं जानते हैं। वे रेमिंग्टन या फिर किसी और कीबोर्ड का इस्तेमाल करना जानते हैं। इस किस्त में ऐसे साथियों के लिए उनकी सुविधा के कुछ कीबोर्ड के लिंक दिये गये हैं। अभी तक की योजना है कि अगली किस्त में फॉन्ट कन्वर्टर की चर्चा हो। नवभारत टाइम्स में छपी इस ताज़ा किस्त के लिए यहां क्लिक करें।
Sunday, August 24, 2008
यूनिकोडेड फॉन्ट को सपोर्ट करते कुछ और कीबोर्ड
पेशकश :
अनुराग अन्वेषी
at
10:28 AM
Labels: कंपोजिंग, की-बोर्ड, नवभारत टाइम्स, ब्लॉग, ब्लॉग बाइट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
bahut achhi jaankari di aapne.thanks
मिश्रा जी
आपको जन्माष्टमी की बधाई
दीपक भारतदीप
अच्छी जानकारी दी है। एक और जानकारी यदि आप दे सकें कि ओडियो कैसे लगाते हैं अपनी पोस्ट पर।
वैसे कृष्ण जन्मोतस्व पर बधाई आपको।
Post a Comment