जिरह पढ़ें, आप अपनी लिपि में (Read JIRAH in your own script)

Hindi Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

 
जिरह करने की कोई उम्र नहीं होती। पर यह सच है कि जिरह करने से पैदा हुई बातों की उम्र बेहद लंबी होती है। इसलिए इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आइए,शुरू करें जिरह।
'जिरह' की किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए यहां रोमन में लिखें अपनी बात। स्पेसबार दबाते ही वह देवनागरी लिपि में तब्दील होती दिखेगी।

Sunday, August 17, 2008

अपने ब्लॉग पर देखें दूसरों के ब्लॉग की लास्ट पोस्ट

कुछ ब्लॉगरों ने अपने ब्लॉग पर दूसरों के ब्लॉग की जो लिंक लगाई है, उसमें उस ब्लॉग की लास्ट पोस्ट दिखती है, साथ ही कितनी देर पहले पोस्ट की गई यह भी। यानी, यह जो सुविधा है वह आपको अप्रत्यक्ष तौर पर ब्लॉग एग्रिगेटर भी बना रही है। और सबसे रोचक बात यह कि ब्लॉग स्पॉट ने लिंक लगाने के इस तरीके के बेहद आसान बना दिया है। पहले जब आप लिंक लगाते थे तो लिंक नये विंडो में खुले इसके लिए HTML कोडिंग करनी पड़ती थी। इस बार ब्लॉगरों को इस झंझट से मुक्ति मिल गई है। लिंक लगाने की इस पूरी प्रक्रिया को ब्लॉग बाइट की इस नई किस्त में देखें। नवभारत टाइम्स में छपी इस ताज़ा किस्त के लिए यहां क्लिक करें

और हां, पिछली बार जिस इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड लेआउट की चर्चा मैंने की थी, उस की बोर्ड लेआउट का फोटो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

4 comments:

dpkraj said...

आपका धन्यवाद, आपकी जानकारी मिलने पर मैंने अपने सभी ब्लाग पर यह प्रयोग कर देखा। बहुत बढि़या रहा। फिलहाल मैंने अपने लिंक ब्लाग कर देखा। ऐसा लग रहा है जैसे कि मैंने अपने ब्लाग का नाम पत्रिकाओं के आधार पर रखा था तो गलत नहीं किया था। बिल्कुल पत्रिका की तरह लग रहा है। ऐसी जानकारी के लिये आपका आभार
दीपक भारतदीप

Nitish Raj said...

ये मैंने पहले ही लगा लिया था। मुझे जानना है कि यदि मैं अपनी पोस्ट में कोई भी बाहर से कोट उठाता हूं बिना किसी यूआरएल आईडी के तो उसे कैसे दिखाऊंगा।

Udan Tashtari said...

क्या सीखें जब हमारी ही लास्ट पोस्ट आप्के ब्लॉग पर नहीं दिख रही...सब उत्साह जाता रहा. अब से अच्छा लिखने की कोशिश करेंगे ताकि आपको पसंद आये.

Hari Joshi said...

बात आपने पते की बताई। जरा नीतिश राज की जरूर सुनना। अपना भी भला हो जाएगा।