कुछ ब्लॉगरों ने अपने ब्लॉग पर दूसरों के ब्लॉग की जो लिंक लगाई है, उसमें उस ब्लॉग की लास्ट पोस्ट दिखती है, साथ ही कितनी देर पहले पोस्ट की गई यह भी। यानी, यह जो सुविधा है वह आपको अप्रत्यक्ष तौर पर ब्लॉग एग्रिगेटर भी बना रही है। और सबसे रोचक बात यह कि ब्लॉग स्पॉट ने लिंक लगाने के इस तरीके के बेहद आसान बना दिया है। पहले जब आप लिंक लगाते थे तो लिंक नये विंडो में खुले इसके लिए HTML कोडिंग करनी पड़ती थी। इस बार ब्लॉगरों को इस झंझट से मुक्ति मिल गई है। लिंक लगाने की इस पूरी प्रक्रिया को ब्लॉग बाइट की इस नई किस्त में देखें। नवभारत टाइम्स में छपी इस ताज़ा किस्त के लिए यहां क्लिक करें।
और हां, पिछली बार जिस इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड लेआउट की चर्चा मैंने की थी, उस की बोर्ड लेआउट का फोटो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
और हां, पिछली बार जिस इनस्क्रिप्ट की-बोर्ड लेआउट की चर्चा मैंने की थी, उस की बोर्ड लेआउट का फोटो आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
4 comments:
आपका धन्यवाद, आपकी जानकारी मिलने पर मैंने अपने सभी ब्लाग पर यह प्रयोग कर देखा। बहुत बढि़या रहा। फिलहाल मैंने अपने लिंक ब्लाग कर देखा। ऐसा लग रहा है जैसे कि मैंने अपने ब्लाग का नाम पत्रिकाओं के आधार पर रखा था तो गलत नहीं किया था। बिल्कुल पत्रिका की तरह लग रहा है। ऐसी जानकारी के लिये आपका आभार
दीपक भारतदीप
ये मैंने पहले ही लगा लिया था। मुझे जानना है कि यदि मैं अपनी पोस्ट में कोई भी बाहर से कोट उठाता हूं बिना किसी यूआरएल आईडी के तो उसे कैसे दिखाऊंगा।
क्या सीखें जब हमारी ही लास्ट पोस्ट आप्के ब्लॉग पर नहीं दिख रही...सब उत्साह जाता रहा. अब से अच्छा लिखने की कोशिश करेंगे ताकि आपको पसंद आये.
बात आपने पते की बताई। जरा नीतिश राज की जरूर सुनना। अपना भी भला हो जाएगा।
Post a Comment