जिरह पढ़ें, आप अपनी लिपि में (Read JIRAH in your own script)

Hindi Roman(Eng) Gujarati Bangla Oriya Gurmukhi Telugu Tamil Kannada Malayalam

 
जिरह करने की कोई उम्र नहीं होती। पर यह सच है कि जिरह करने से पैदा हुई बातों की उम्र बेहद लंबी होती है। इसलिए इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है। आइए,शुरू करें जिरह।
'जिरह' की किसी पोस्ट पर कमेंट करने के लिए यहां रोमन में लिखें अपनी बात। स्पेसबार दबाते ही वह देवनागरी लिपि में तब्दील होती दिखेगी।

Wednesday, January 23, 2008

इस बदरंग मौसम में


इस बदरंग मौसम में
सोचता हूं जब भी
लिखने को कविता
तो यकीन मानो
अब तुम्हारी याद नहीं आती।

महसूस करता हूं
कि
वक्त बदलते देर नहीं लगता
क्योंकि
कभी ऐसा नहीं चाहा था
कि लिखूं कविता
और उसमें तुम न हो।
मेरी हर कविता में
तुम्हारा ज़िक्र होना था
कि मेरी दुनिया तुम थी।
हालांकि जानता हूं
कि ज़िंदगी का अर्थ
सिर्फ़ तुम नहीं हो।

सही है कि हरबार
बदलती रहीं तारीखें
बीतते गये दिन
मौत जीते आदमियों को देख
बेमानी होती गयी प्रेम कविता।
तहजीब की आड़ में
छुरे का इस्तेमाल होता रहा।
मशीनी ज़िंदगी में
भूल गया मैं
चिड़ियों का चहचहाना।

अब भी
सुनता हूं रोज
दंगे-फसादों में जल रहे
शहर को।
तो ऐसे में
मेरी कविताओं में
तुम्हारा ज़िक्र कैसे हो?
(प्रसारित/प्रकाशित)

No comments: