आज मैंने रंजना भाटिया की कविता चुरा ली। वह कविता जो उन्होंने अपने ...वें जन्मदिन (उम्र नहीं बतायी जाती) पर लिखी थी। उनकी ही कविता उन्हें जन्मदिन पर गिफ्ट कर रहा हूं।
Thodi si Bewafai....
4 years ago
आज मैंने रंजना भाटिया की कविता चुरा ली। वह कविता जो उन्होंने अपने ...वें जन्मदिन (उम्र नहीं बतायी जाती) पर लिखी थी। उनकी ही कविता उन्हें जन्मदिन पर गिफ्ट कर रहा हूं।
पेशकश : अनुराग अन्वेषी at 12:53 PM
18 comments:
अनुराग जी आप मेरी सब कवितायें चुरा लें पर शर्त यही है कि उन सबको अपनी इसी खूबसूरत और प्रभावशाली आवाज़ का लिबास पहनना होगा :) अपने इस बार के जन्मदिन का बेहतरीन तोहफा लगा यह .... इतना प्यारा गिफ्ट देख कर दिल सच में अभिभूत हो गया ...आपकी आवाज़ कविता या गीत बोलते हुए बहुत ही प्रभावित करती है ... आपका तहे दिल से शुक्रिया ..
error opening file..
sun nahin paye , ranju ji ke liye aap ki is gift ko.
वाह क्या बात है।
बहुत ही सधे स्वर।
सच ही कहा जाता है , चोरी का गुड़ कुछ ज़्यादा ही मीठा लगता है :-)
बेहतरीन तोहफा दिया भाई जी-आवाज में जादू है. कहीं कहीं स्ट्रिंग ओवर राइड कर रही है आवाज को.
पुरकशिश आवाज !
bahut achchhi aawaz di hai aapne
वाह अनुराग जी बहुत ही अच्छा उपहार दिया है आपने रंजू जी को बेहतरीन आपकी आवाज और कविता को बोलने की लय बेहतरीन काबिलेतारीफ है
जन्मदिन मुबारक रंजू वाया जिरह
वाह ... तवदीयं वस्तु गोविन्दम् तुभ्यमेव समर्पये ... बहुत बढिया तोहफा दिया रंजू जी को।
अनुराग जी, पता न था आप इतनी अच्छी आवाज के स्वामी हैं।
Waah ! Waah ! Waah !
iske shiva aur kuch nahi mere paas kahne ko.
इससे बढ़िया उपहार और क्या हो सकता था!
आपको इस पोस्ट के लिये और रंजनाजी को जन्मदिन के लिये बधाई।
bahut sundar tohfa...sudar aawaz .
भाई
क्या आवाज़ है
प्रभावी कविता के लिए
बधाइयां दौनों को ही
जब नाम में है राग
तो आवाज में क्यों न सजेगा साज
अच्छा लगा यह नया राग
पर न बने यह राग विराग
बना रहे राग अनुराग।
बहुत सुन्दर, प्रभावशाली, प्रसंशनीय प्रस्तुतिकरण है ।
आवाज़ बेहतरीन है।
अनुराग जी जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ..:)
Post a Comment